धनबाद में बोले रघुवर दास : माइनिंग फंड के पैसे से लोगों को उपलब्ध करवायेंगे शुद्ध पेयजल
धनबाद : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को धनबाद में प्रेस क्लब का ऑनलाइन शिलान्यास किया. साथ ही पासपोर्ट ऑफिस का ऑनलाइन उद्घाटन भी किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के विकास के लिए 10 साल चाहिए. सीएम ने कहा कि झारखंड में आजादी के इतने साल बीतने के बाद भी हमारी जनता को पीने का साफ पानी भी नसीब नहीं था. झारखंड सरकार ने तय किया कि डिस्ट्रिक माइनिंग फंड के पैसे से जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवायेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है.
सीएम ने कहा कि झारखंड में शुद्ध पानी की बड़ी समस्या है. इसलिए शुद्ध पेयजल को उनकी सरकार ने प्राथमिकता दी. उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वच्छ धनबाद के लिए सभी लोग चिंता करें. सिर्फ नगर निगम पर निर्भर न रहें. उन्होंने कहा कि जहां आपका जन्म हुआ, वहां के लिए आपको भी कुछ करना है.
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नये भारत के निर्माण के प्रयास में जुटे हैं. हमें भी नया झारखंड बनाना है. रघुवर दास ने कहा कि अन्य जिलों के एसपी को धनबाद जिले से सीख लेनी चाहिए, जिसने 9 दिनों में पासपोर्ट वेरिफिकेशन का काम पूरा किया. मुख्यमंत्री ने धनबाद के टाउन हॉल में धनबाद समहारणालय के नये भवन, एवीएम वेयर हाउस, प्रेस क्लब एवं धनबाद प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का शिलान्यास किया. साथ ही पासपोर्ट सेवा केंद्र एवं धनबाद जलापूर्ति योजना के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया.