धनबाद। कोरोना काल में जिला भर के सिपाही, हवलदार व चतुर्थवर्गी कर्मियों की समस्या का निदान अब वाट्सएप के जरिए होगा। एसएसपी अखिलेश बी वारियर के निर्देश पर सिपाही, हवलदार व अन्य पुलिसकर्मियों की रोजमर्रा की समस्या निदान के लिए जिलास्तर पर एक वाट्सएप नंबर जारी किया गया है।पुलिसकर्मी उसी वाट्सएप पर अपनी समस्या लिखेंगे। 9431706389 वाट्सएप नंबर रक्षित कार्यालय पुलिस केंद्र में रहेगा।पुलिसकर्मियों की समस्या रिकार्ड करने के लिए सार्जेट रजनीश कुमार को प्रभारी बनाया गया है।जिला भर के पुलिसकर्मियों की जो भी समस्या उस व्हाट्सएप ग्रुप में डाले जाएंगे।उसका रिकार्ड तैयार कर एक जुलाई से दस जुलाई तक एसएसपी के पास प्रस्तुत किया जाएगा तत्पश्चात एसएसपी समस्या निदान के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करेंगे।मालूम हो कि पूर्व में पुलिसकर्मियों की समस्या पुलिस सभा में सुनी जाती थी।एसएसपी प्रत्येक माह क्राइम मीटिंग के बाद पुलिस लाइनlll में पुलिस सभा करते थे। जहां पुलिस व मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा पुलिसकर्मियों की समस्या सीनियर पुलिस पदाधिकारियों के पास रखते थे।वहीं से उनकी समस्या का तत्काल निदान का निर्देश जारी हो जाता था।अब कोरोना काल में शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए पुलिस व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैैं।पुलिसकर्मी अब उस नंबर पर अपनी समस्या लिखेंगे तथा उसी आधार पर सुनवाई भी होगी।
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more