Post by relatedRelated post
नई दिल्ली। व्हाट्सएप जल्द ही यूजर्स को बड़ा तोहफा दे सकता है। ऐसी खबर है कि अगले महीने यानी की फरवरी से व्हाट्सएप यूपीआई बेस्ड पेमेंट सेवा की शुरुआत कर सकता है। जानकारी के अनुसार इस सुविधा शुरुआत में केवल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के ग्राहकों को दी जाएगी। फिलहाल एक बैंक के साथ इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि अगले महीने से इस सेवा की शुरुआत कर दी जाएगी।
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार एक बैंकर ने भी इस खबर को कंफर्म किया है। उन्होंने बताया कि डाटा को और सुरक्षित बनाने के लिए हम कई सुरक्षा जांच कर रहे हैं। व्हाट्सएप का स्वामित्व फेसबुक के पास है और भारत में व्हाट्सएप के कुल 20 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। सरकार ने भी पिछले साल जुलाई में व्हाट्सएप को यूपीआई सेवा लाने की इजाजत भी दे दी है।