Post by relatedRelated post
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
गोमो. 13009 अप हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस में मंगलवार की देर रात चोरी हो गयी. यात्री राकेश कुमार पांडेय ने इस मामले को लेकर कोडरमा रेल थाना में फर्द बयान दर्ज कराया है। जानकरी के अनुसार राकेश अपनी बहन के साथ देहरादून एक्सप्रेस से हावड़ा से मुगलसराय जा रहा था. वह एस-12 बोगी में सफर कर रहा था. इस दौरान राकेश का एक बैग चोरी हो गया. बैग में जरूरी कागजात और सोना का एक कानबली था. कोडरमा रेल थाना प्रभारी किशुन प्रसाद ने बताया कि मामला गोमो रेल थाना क्षेत्र का है. भुक्तभोगी श्री पांडेय का फर्द बयान गोमो रेल थाना भेज दिए है. मामला गोमो में दर्ज होगा. वहीं गोमो रेल थाना प्रभारी मधुसूदन डे ने बताया कि इस संबंध में कोई सूचना नहीं है. अगर कोडरमा से फर्द बयान आएगा तो उसके आधार पर मामला दर्ज करेंगे.
इंजन इंस्टॉल, परिचालन ठप
गोमो. गोमो से धनबाद की ओर जा रही मालगाड़ी का इंजन बुधवार की शाम खेसमी रेल फाटक के इंस्टॉल हो गया. जिससे डाउन लाइन पर शाम 6:20 बजे से परिचालन ठप हो गया. गोमो से बैंकर भेज कर उक्त मालगाड़ी को गंतव्य की ओर भेजा गया. रात करीब आठ बजे डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ. इस वजह से फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. जिससे वहां चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.