Post by relatedRelated post
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझानों के अनुसार दोनों ही जगहों से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। गोरखपुर से उम्मीदवार उपेन्द्र शुक्ल करीब साढ़े 11 हजार मतों से आगे चल रहे हैं वहीं फूलपुर के उम्मीदवार कौशलेन्द्र सिंह भी आगे चल रहे हैं। भाजपा के लिए नाक की लड़ाई बनी हुई है और मुख्यमंत्री योगी और उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य की साख दांव पर है। वहीं दूसरी तरफ बिहार के उपचुनाव में भाजपा और जदयू के गठबंधन के बाद भी स्थिति ठीक नहीं है और वहां राष्ट्रीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
लोकसभा सीटों के नतीजे न सिर्फ यूपी बल्कि केंद्र की राजनीति के सियासी समीकरणों में भी बड़ा बदलाव लाएंगे। खास बात यह है कि अगर उपचुनाव में समाजवादी के पक्ष में जाता है तो इन तीनों दलों के लोकसभा चुनाव से पूर्व एक मंच पर आने की संभावना और मजबूत हो जाएगी।