Post by relatedRelated post
अगरतला : त्रिपुरा के नये मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगा दी गयी है. भाजपा विधायक दल की बैठक में सूबे के नये मुख्यमंत्री के तौर पर विप्लव देव के नाम पर फैसला ले लिया गया है. इसके साथ ही जिष्णु देव उप मुख्यमंत्री बनाये जायेंगे. विप्लव देव त्रिपुरा प्रदेश भाजपा इकार्इ के अध्यक्ष हैं. चुनाव के नतीजे आने के बाद से मुख्यमंत्री के तौर पर विप्लव देव का नाम दावेदारों में सबसे आगे चल रहे थे. जिस तरह लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति के तहत अब तक उन्होंने अपने काम को जमीनी स्तर पर रखने में कामयाबी हासिल की है, उससे पार्टी आलाकमान उन पर आगे भी भरोसा रख सकती है. पार्टी ने उन्हें वनमालीपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया था.
Share on:
WhatsApp