Post by relatedRelated post
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
बोकारो: बोकारो एसपी कार्तिक एस ने बुधवार को 12 थानेदार समेत 16 पुलिस अफसरों का ट्रांसफर किया है.इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सेक्टर छह इंद्रासन चौधरी को सेक्टर चार थाना प्रभारी, जरीडीह सर्किल इंस्पेक्टर अजित अरुण एक्का को हरला थाना प्रभारी, पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह को सेक्टर 12 थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर सह थानेदार सेक्टर 12 राधेश्याम दास को गोमिया पुलिस सर्किल भेजा गया है.
इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी हरला राजेश कुजूर को जरीडीह इंस्पेक्टर, पुलिस लाइन से एसआइ त्रिलोचन तामसोय को थाना प्रभारी कसमार, ललपनिया थाना प्रभारी विपिन कुमार को सेक्टर छह थाना प्रभारी, पुलिस लाइन से एसआइ पूरनचंद्र देवगन को थाना प्रभारी चंद्रपुरा, कसमार थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो को सियालजोरी थाना प्रभारी, पुलिस लाइन से एसआइ अरविंद कुमार को पेटरवार थाना प्रभारी, पेटरवार थाना प्रभारी आशुतोष को गांधीनगर थाना प्रभारी, गोमिया थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह को चतरोचट्टी थाना प्रभारी, बालीडीह थाना के एसआइ घुमा किस्कू को ललपनिया थाना प्रभारी, पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी रंजीत कुमार को जेएसआइ सियालजोड़ी थाना, चतरोचट्टी थाना प्रभारी हरिऔंध करमाली को जेएसआइ बालीडीह व रहावन ओपी प्रभारी शिवलाल टूडू को पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी बनाया गया है.