धनबाद: बीसीसीएल व सीएमपीडीआइ (रांची) ने ज्वाइंट रुप से टेरी स्कूल ऑफ एडवांस्ड स्टडीज( दिल्ली) द्वारा बुधवार को एचआरडी कल्याण भवन सभागार में अफसरों के लिए ट्रेनिंग का आयोजन किया गया. बीसीसीएल के डीपी आरएस महापात्रा ने दीप प्रज्वलित ट्रेनिंग कैंप का ओपनिंग किया. डीपी ने टेरी स्कूल ऑफ एडवांसड स्टडी टीम द्वारा मुराइडीह कोलियरी एरिया में किये गये सामुदायिक विकास कार्य की सराहना की.
टेरी स्कूल ऑफ एडवांसड स्टडी के प्रोफेसर डॉ सपना ए नरूला ने बताया कि मुराइडीह कोलियरी क्षेत्र में मंत्रालय के सौजन्य से चलाये जा रहे सतत आजीविका कार्यक्रम से करीब 550 लोगों को मशरूम, बकरी पालन, मुर्गी पालन और एकीकृत खेती, कंप्यूटर एवं सिलाई -कढ़ाई का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर दिये गये. जिसका परिणाम है कि प्रशिक्षण के बाद मुराइडीह क्षेत्र के बहुत से लोगों ने स्वरोजगार शुरू किये है.
कोयला मंत्रालय द्वारा एक प्रायोजित परियोजना के तहत प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया था, जिसका शीर्षक खुली परियोजनाओं में सतत जीविका क्रियाकलाप : भारतीय कोयला क्षेत्र में प्रोद्यौगिकी सक्षम समग्र अवधारणा था. इस दौरान बीसीसीएल के मुराइडीह व बरोरा क्षेत्र में कोयला खनन क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण तथा सतत जीविका अवसर व चुनौतियां : विषय पर प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें बीसीसीएल के सभी एरिया, मुख्यालय कोयला भवन तथा सीएमपीडीआइ (रांची) के 40 अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. मौके पर पर्यावरण मुख्यालय से आये वरिष्ठ प्रबंधक राजकुमार, महाप्रबंधक (एचआरडी) बीसी नायक, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सपना नरुला व संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय, उन्नत अध्ययन संस्थान की रिसर्च फेलो जिनादा फेदेवे आदि के अलावे बड़ी संख्या में कोल अफसर शामिल थे.