नई दिल्ली: पाकिस्तान के खिलाफ हुई सर्जिकल स्ट्राइक का एक वीडियो सामने आया है जो भारतीय सेना का शौर्य दिख रहा है.वीडियो सामने आने के बाद अब यह साफ हो गया है कि उड़ी में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया था. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 29 सितंबर 2016 को बड़ा एक्शन लेते हुए सर्जिकल स्ट्राइक की थी.
अब सर्जिकल स्ट्राइक के 636 दिनों के बाद एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भारत ने पाकिस्तान के उसी के घर में घुसकर कैसे सबक सिखाया था. सर्जिकल स्ट्राइक को दो टीमों ने अंजाम दिया था, इस ऑपरेशन में पाकिस्तान स्थित कई लॉन्चिंग पैड को ध्वस्त कर दिया गया था. भारत की तरफ से चार टारगेट बनाए गए थे, इस पूरे स्ट्राइक का वीडियो UAV & HEAD MOUNTED CAMS से कैद की गयी थी. टारगेट तीन में पाक टेरर कैंप दिखायी दे रहे हैं जो UAV में कैद हुयी है. तीसरे टारगेट में साफतौर पर चार आतंकी दिखाई दे रहे हैं, जो अपने बंकरों के बाहर खड़े हैं. सभी आतंकी पीओके से कुछ ही किलोमिटर दूर लॉन्चिंग पैड में थे. कैमरे में साफतौर पर एक धमाका होता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके बाद घुएं का गुबार उठता नजर आ रहा है.
उल्लेखनीय है कि 18 सितंबर को पाकिस्तान की तरफ से हुए आतंकी हमले में भारत के 19 जवान शहीद हो गये थे. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था. सर्जिकल स्टाइक में पाकिस्तान के 38 आतंकवादी मारे गये थे.