Post by relatedRelated post
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
पलामू। झारखंड सरकार की मेडिकल सुविधाओं की पोल खोलकर रख दी। लेबर पेन से कराहती फूलवंती को अस्पताल में जगह नहीं मिली। इसके बाद सहिया ने पेड़ की छाया में फूलवंती का डिलेवरी करवाया। लेकिन अस्पताल के कर्ताधर्ता मामले में लीपापोती करते हुए निकल गये। स्वास्थ्य सेवा की सच्चाई से पर्दा उठ गया। जब बेपर्दा सदर अस्पताल के गेट पर ही एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया। आधे घंटे तक सहिया अस्पताल में घूम-घूमकर स्ट्रेचर पर उठाकर ले जाने की विनती हर किसी से करती रही.
सदर अस्पताल में डिलीवरी हुए आधे घंटे भी नहीं बीता और महिला को पैदल अस्पताल के बिस्तर तक ले जाना पड़ा। जबकि मेडिकल कॉलेज से लेकर हर सुविधा दुरुस्त करने का ढिंढोरा रामचंद्र चंद्रवंशी पीटते चलते हैं। शिव भुइयां की पत्नी फूलवंती 22 किलोमीटर सहिया के सहारे तो सदर अस्पताल पहुंच गई, लेकिन उसे क्या मालूम था कि सबसे ज्यादा परेशानी अस्पताल में ही होना है। बेचैन महिला को स्ट्रेचर पर उठाकर ले जाने के लिए कोई नहीं पहुंचा। आखिरकार उसके डिलीवरी पेड़ के नीचे ही करा दी गई। कोई भी अस्पताल का डॉक्टर या नर्स नहीं पहुंचे।