- भारत की जवाबी कार्रवाई से घबराया पाकिस्तान
- हाजीपुर सेक्टर में गत 10-11 सितंबर को किए गए सीजफायर उल्लंघन
नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने जाने के बाद बौखलाए पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने अलग थलग कर दिया है. पाकिस्तान को हर मौकों पर भारतीय कूटनीति की मार झेलनी पड़ रही है. इस सब के बावजूद पाकिस्तान, सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है , जिसका भारतीय जवानों ने मुंह तोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान की तरफ से हाजीपुर सेक्टर में गत 10-11 सितंबर को किए गए सीजफायर उल्लंघन का उसे भारतीय सेना की तरफ से करारा जवाब मिला। भारत ने पाकिस्तान के दो जवानों को मार गिराया. इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने हार मानी और वह भारतीय सेना को सफेद झंडा दिखाकर अपने सैनिकों के शवों उठाने आए.
जानकारी के अनुसार, हाजीपुर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने 10 और 11 सितंबर को भारी गोलाबारी की. इसके बाद भारतीय जवानों ने भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का करारा जवाब दिया. इस दौरान भारतीय सेना ने अपनी जवाबी कार्रवाई में सीमा पार से गोलीबारी कर रहे दो पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया.
भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से घबराए पाकिस्तान का हाल ये हो गया कि वह अपने जवानों के शव तक नहीं उठा पा रही थी. ऐसे में पाकिस्तानी सेना के अफसरों ने अपनी हार मानी और अपने जवानों के शव उठाने के लिए सफेद झंडा लेकर एक दल को भेजा. हालांकि इस दौरान भारतीय सेना ने अपने देश की गरिमा को बनाए रखा और शव उठा रहे पाकिस्तानी जवानों पर बिना कोई कार्रवाई किए उन्हें जाने दिया.
Pak Army raises white flag at LoC to recover bodies of its Punjabi soldiers killed by Indian Army
Read @ANI Story | https://t.co/yd12mzBWYn pic.twitter.com/eCrTX2pTw0
— ANI Digital (@ani_digital) September 14, 2019