दिनांक 14 जून 2018 को लक्ष्य की सीतापुर टीम द्वारा “बहुजन जनजागरण” अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर की तहसील लहरपुर के गांव अमौरा बनईरमा में एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे गांव के लोगो ने विशेषतौर से युवाओ व् महिलाओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.
लक्ष्य कमांडर रश्मि गौतम, राज कुमारी कौशल व् बबिता सेन ने बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की शिक्षाओं की विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि जब तक बहुजन समाज अपने महापुरुषों के बताये मार्ग पर नहीं चलेगा तब तक उसका उद्धार होना सम्भव नहीं है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर ने देश को विश्व का एक बेहतरीन संविधान दिया है जिसमे सभी नागरिको को एक समान अधिकार दिए है और किसी भी नागरिक के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव गैरकानूनी है. उन्होंने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि कुछ दूषित मानशिकता वाले लोग संविधान को पूर्ण रूप से लागु नहीं होने देना चाहते है तथा उसके खिलाफ कुछ न कुछ गैरकानूनी कार्यवाही करते रहते है जोकि देश के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी लोगो को संविधान की रक्षा करनी चाहिए और जो भी संविधान के खिलाफ कार्य करे तो उसको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि संविधान का अपमान, देश का अपमान है.
लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम व् नीलम अम्बेडकर ने बहुजन समाज पर हो रहे अत्याचारों पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि 70 वर्षो की आजादी के बाद भी बहुजन समाज के साथ अमानवीय घटनाये देखने व् सुनने में आती रहती है और सरकारों की तरफ से कोई ठोस कार्यवाही होती दिखाई नहीं देती है. उन्होंने सरकारों में बैठे नेताओ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो अब मलाई चाटना बंद करे व् गूंगे बहरे वाली स्तिथि से बहार आये और बहुजन समाज के अधिकारों के लिए व् उन पर हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करे अन्यथा बहुजन समाज आप को कभी माफ़ नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आएंगे वो बहुजन समाज के बीच में आएंगे और वोटो के लिए तरह तरह के ढोंग करेंगे.
लक्ष्य कमांडर मुन्नी बौद्ध ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आप अपने बच्चो को अवश्य पढ़ाये, चाहे उसके लिए कितने भी कष्ट क्यों न उठाने पड़े. उन्होंने शिक्षा के महत्व को विस्तार से बताया.
लक्ष्य युथ कमांडर ए.के. आनंद व् संदीप अम्बेडकर ने बहुजन समाज के युवाओ से आवाहन करते हुए कहा कि वो अपने अधिकारों को समझे और उनको प्राप्त करने के लिए संघर्ष करे तथा शोषण के खिलाफ भी आवाज बुलंद करे.
लक्ष्य के सलाहकार एम्. एल. आर्या ने लक्ष्य के उद्देश्यों व् कार्यो पर विस्तार से प्रकाश डाला और बताया कि किस प्रकार से लक्ष्य की टीमें देश में बहुजन जनजागरण कर रही है व् शोषण के खिलाफ आवाज उठा रही है.
लक्ष्य कमांडर दिनेश कुमार व् गोविन्द प्रसाद ने सभी लोगो का विशेषतौर से लखनऊ से आई लक्ष्य टीम का धन्यवाद किया | गांव वासियो ने लक्ष्य की टीम के प्रयासों की जोरदार प्रशंसा की और उनके साथ जुड़कर कार्य करने की बात भी कही.