Post by relatedRelated post
चुटूपालू घाटी में ट्रेलर व टैंकर में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे ड्राइवर व खलासी
रामगढ़: रामगढ़-रांची फोरलेन पर चुटूपालू घाटी में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के वाच टावर के पास रविवार की दिन के 11 बजे माल लदे दो ट्रेलर व एक इंडियन आयल के खाली टैंकर में आग लग गयी. तीनों वैकिल में आग लगने से घाटी में अफरा-तफरी मच गयी. आग लगते ही घाटी के दोनों ओर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया. रामगढ़ पुलिस ने फायर बिग्रेड की दमकल की मदद से लगभग डेढ घंटे बाद पर काबू पाया.
आग लगने से गेहूं लदा ट्रेलर व हार्डवेयर समान लदा ट्रेलर जलकर पूरी तरह से खाक हो गया. टैंकर का भी कुछ भाग जल गया. अगर ट्रैंकर में डीजल या पेट्रोल भरा रहता तो बड़ा हाजसा हो सकता था. रांची की ओर जा रहे हार्डवेयर समान लदे ट्रेलर मे अचानक आग लग गयी. आग लगते ही ट्रेलर के चालक व खलासी चलती गाड़ी से कूद गया.
इसके बाद ट्रेलर पीछे की ओर ढलने गया. पीछे से चल रहे गया से तमिलनाडू जा रहे गेहूं लदा ट्रेलर(टीएनबी9बीवाई-5999) आग लगे ट्रेलर की चपेट में आ गया.उसके ठीक पीछे चल रहे कारगील पेट्रोल पंप हजारीबाग से रांची जा रहे इंडियन आयल का खाली टैंकर(जेएच02एडी-3955) को भी धक्का मार दिया. इसके बाद देखते ही देखते तीनों वाहनों में आग लग गयी.