Post by relatedRelated post
नई दिल्ली। बजट सत्र की शुरुआत सोमवार से हो रही है और इससे पहले राष्ट्रति रामनाथ कोविंद ने दोनों सदनों को संबोधित किया। दोनों सदनों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के साथ भेदभाव को खत्म करने के लिए सरकार ने तीन तलाक बिल सदन में पेश किया है। राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि ‘दीनदयाल अमृत योजना’ के तहत 111 आउटलेट के माध्यम से 5,200 से अधिक जीवन-रक्षक ब्रांडेड दवाओं तथा सर्जिकल इम्प्लांट्स पर 60 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक की रियायत दी जा रही है। डिजिटाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए ‘भीम’ एप का अच्छा कर रहा है।
इसे और आगे बढ़ाने के लिए हाल ही में ‘उमंग एप को 100 से ज्यादा जनसुविधाओं को मोबाइल पर उपलब्ध कराया गया है। प्रधानमंत्री जन औषधि’ केन्द्रों के माध्यम से गरीबों को 800 तरह की दवाइयां सस्ती दरों पर दी जा रही हैं। इन केन्द्रों की संख्या 3,000 के पार पहुंच चुकी है। साथ ही सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर और सस्ती सुविधा के लिए नई ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति’ बनाई है।