Post by relatedRelated post
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
मदुरई के अम्मन मंदिर में लगी भीषण आग, 10 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक, 60 फायर दस्ते ने आग पर पाया काबू
चेन्न्ई। तमिलनाडू में देर रात मदुरई के अम्मन मंदिर परिसर में भीषण आग लग गई। इस आग में परिसर में मौजूद 10 दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गए। हालांकि आग का कोई भी असर मंदिर पर नहीं पड़ा है। मंदिर के पुराने दरवाजे को आग के प्रभाव से बचा लिया गया है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग एक खिलौने की दुकान में लगी थी जो फैल गई। आग अब पूरी तरह से नियंत्रण में हैं।
आग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसे बुझाने के लिए मौके पर 60 फायर के दस्ते पहुंचे थे और उन्हें आग पर काबम पाने के लिए 5 घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। फायर एंड रेस्क्यू अधिकारी ने बताया कि पुलिस आग लगने की वजह की जांच कर रही है। इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है.
मदुरई के डीएम वीरा राघव ने बताया कि मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि आग को मुख्य मंदिर में पहुंचने से पहले ही बुझा लिया गया था और आग लगने की वजह की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। राव ने कहा कि मंदिर में आग बुझाने के लिए मॉडर्न फायर सिस्टम नहीं है।