म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन में डॉक्यूमेंट्स की प्रीपरेशन को बताया बेहतर
धनबाद: मिनिस्ट्री ऑफ अरबन डेवलपमेंट की चार सदस्यीय टीम सेनेटेरी सर्वे के लिए सोमवार को धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन पहुंची. टीम दो दिनों तक यहां डॉक्यूमेंट्स की जांच करेगी. टीम द्वारा 15 व 16 फरवरी को स्पॉट सर्वे व पब्लिक फीड बैक लिया जायेगा. टीम डॉक्यूमेंट्स जांच के दौरान कहा कि पिछले साल की तुलना में कॉरपरे्शन तैयारी बेहतर है. कॉरपोरेशन की अोर से जो डॉक्यूमेंट्स दिये गये हैं, उसके आधार पर 15 व 16 फरवरी को स्पॉट जांच की जायेगी. पब्लिक फीड बैक भी लिया जायेगा.
टीम द्वारा पहले दिन कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टिंग, प्रोसेसिंग एंड डिस्पॉजल के डॉक्यूमेंट की जांच की जा रही है. मंगलवार को सेनिटेशन, कैपासिटी बिल्डिंग व आइसी से संबंधित डॉक्यूमेंट्स की जांच होगी. मिनिस्ट्री ऑफ अरबन डेवलपमेंट ने इस बार कार्बी एजेंसी को सर्वेक्षण का जिम्मा सौंपा है.
अप-टू-डेट है डॉक्यूमेंटेशन तो मिलेंगे 1400 अंक
टीम दो दिनों तक डॉक्यूमेंटेशन की जांच करेगी. सभी डॉक्यूमेंट्स अप-टू-डेट रहे तो निगम को डॉक्यूमेंटेशन में 1400 अंक मिलेंगे.
जांच हुई
डोर टू डोर कलेक्शन में कितने लेबर काम कर रहे हैं?
लेबर का ऑन लाइन पेमेंट हो रहा है या नहीं?
सेनेटरी में लगी गाड़ियों में जीपीएस लगा है या नहीं?
डेली व परमामेंट स्टाफ की बॉयोमैट्रिक एटेंडेंस बन रही है या नहीं?
मार्केट एरिया में लिटर बिन है या नहीं?
आज होगी जांच
सेनिटेशन, कैपासिटी बिल्डिंग व आइसी डॉक्यूमेंट की जांच होगी. सेनिटेशन में व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय व पब्लिक शौचालय की रिपोर्ट का मंगलवार को ऑबजर्वेशन किया जायेगा. 43 हजार से अधिक शौचालय बना है. सभी शौचालय ऑन लाइन अप टू डेट है या नहीं, इसकी जांच की जायेगी. इसके बाद स्पॉट जांच की जायेगी.
4000 अंकों की एग्जाम
4000 अंकों की परीक्षा होरही है. 1000 अंक पब्लिक फीड बैक, 12 सौ अंक फील्ड वेरिफिकेशन, 400 अंक स्वच्छता एप व 1400 अंक डॉक्यूमेंट्स पर है.
1000 अंक केवल आपके जवाब से मिलेंगे
सवाल : क्या आप जानते हैं कि आपका शहर सेनेटरी सर्वे-2018 में भाग ले रहा है?
आपका जवाब हां हुआ, तो धनबाद को 175 अंक दिये जायेंगे.
सवाल : क्या आपका क्षेत्र पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा क्लीन है?
अगर आपका जवाब हां है, तो 175 अंक आपके हाथ में हैं.
सवाल : इस साल, क्या आपने सार्वजनिक क्षेत्रों में कूड़े के डिब्बे का उपयोग शुरू कर दिया है?
अगर आपका जवाब हां है, तो 150 अंक आपके हाथ में हैं.
सवाल: क्या आप इस वर्ष अपने घर से अलग-अलग कूड़ा (गीला एवं सूखा) संग्रहण कार्य से संतुष्ट हैं?
अगर आपका जवाब हां हुआ, तो 175 अंक शहर को मिलेंगे.
सवाल: क्या आपको लगता है कि पिछले वर्ष की तुलना में खुले में पेशाब/शौच करनेवालों की संख्या घटी है?
अगर अपाका जवाब हां है, तो 150 अंक आपके हाथ में हैं.
सवाल: क्या सार्वजनिक शौचालय अब अधिक साफ और सुलभ हैं?
अगर आपका जवाब हां हुआ तो 175 अंक मिलेंगे.