Post by relatedRelated post
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि अब मिट्टी में मिलने की बारी उनकी है। तेजस्वी इन दिनों बिहार में न्याय यात्रा कर रहे हैं। अररिया जिले से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने खुद ही कहा था कि वे मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाएंगे। अब वे भाजपा के साथ चले तो गए हैं लेकिन अब उनके मिट्टी में मिलने की बारी है।
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सत्ता हासिल करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल का सहारा लिया लेकिन जब काम निकल गया तो हमारे परिवार पर साजिश के तहत मुकदमा करवाया दिया। मेरे ननिहाल के आंगन को खुदवाया गया और बच्चों को फंसा कर लालू को डराने का काम किया गया। तेजस्वी ने कहा कि अररिया की सीट पर जीत कर विरोधियों को जवाब दिया जाएगा। तेजस्वी यादव ने तो यहां तक कहा कि नीतीश ज्यादा से ज्यादा 5 साल और राजनीति करेंगे लेकिन वे तो अगले 50 सालों तक राजनीति करेंगे।