पटना. चाईबासा कोषागार गबन मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने तीसरे मामले में भी लालू यादव को दोषी करार दिया है. सीबीआई कोर्ट ने बुधवार को लालू के अलावा 12 लोगों को दोषी करार दिया. इस पर लालू के बेटे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भड़क गए. कहा कि उनके पिता के खिलाफ साजिश रची जा रही है. उनके पिता आरोपी नहीं हैं. लालू जी को तो बिहार की जनता अपना हीरो मानती है, जनता के लिए लालू आरोपी नहीं है. हम इस मामले में शांत नहीं बैठेंगे. हम सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी के खिलाफ एक बड़ी साजिश रची गई है. नीतीश कुमार कैबिनेट में भी कई दागी मंत्री हैं. नीतीश कुमार तो दिल्ली बार-बार इसलिए जाते हैं कि लालू को फंसाने की साजिश रच सके. नीतीश कुमार 2018 में ही चुनाव करवाना चाहते हैं. हम इस सब साजिशों को समझ गए हैं. हम इस मामले को आगे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी ले जाएंगे.
ये भी पढ़ें- चारा घोटाला: तीसरे मामले में भी लालू को 5 साल की जेल, 10 लाख का जुर्माना भी लगा
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद ने सीबीआई कोर्ट के फैसले पर कहा कि पहले हम कोर्ट के फैसले को पढ़ेंगे और इसे उच्च न्यायालयों में चुनौती देंगे. अब हम ज्यादा ताकत से लड़ेंगे. हमने पहले भी इसका सामना किया है और पार्टी इसे एक चुनौती के रूप में लेती है. वहीं इस पूरे मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि लालू को तो राज्य को लूटने की सजा मिली है. कोर्ट ने तीन मामलों में उन्हें दोषी करार देने के साथ ही सजा सुनाई है अभी तो दो अन्य मामलों बाकी हैं. ये पहली बार नहीं है कि वह दोषी करार दिए गए हैं.