Post by relatedRelated post
कानपुर। उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत होने के बाद प्रशासन सख्त हो गया है। ऐसे में अब एक दिन का लाईसेंस लेकर कई दिनों तक शराब परोसने वाले होटलों और रेस्टारेट्स पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अस्थाई लाईसेंस की आड़ में कई दिनों तक शराब परोसने पर डीएम ने सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
अब जल्द ही शहर के सभी रेस्तरां और पार्टी लॉन में छापेमारी करके जांच की जाएगी। अब जिला आबकारी अधिकारी अभिमन्यु सिंह ने बिना लाईसेंस शराब पिलाने वाले रेस्टोरेंट्स और लाॅन के खिलाफ बताया कि अगर किसी भी रेस्तरां रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी। बाराबंकी जिले में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही शहर में अलर्ट जारी किया गया है। राजमार्गों पर स्थित ढाबे, पेंट, थिनर की दुकानों और कारखानों के परिसर में अगर मिथाइल अल्कोहल या उससे बना कोई भी पदार्थ मिलता है तो उसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।