लखनऊ : राज्यसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार को मिली हार के बाद पार्टी प्रमुख मायावती ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब मायावती बोलते-बोलते चुप हो गईं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक हेलीकॉप्टर इवेंट वाली जगह के ऊपर से उड़ते हुए गया.
इस पर तंज कसते हुए मायावती ने कहा कि कहीं मोदी और उनके चेले की नींद ही नहीं उड़ गई हो, हो सकता है कि इस हेलीकॉप्टर में वही घूम रहे हों.
हेलीकॉप्टर की आवाज की वजह से मायावती बोलते-बोलते कुछ सेकेंड के लिए रुक गईं. हालांकि थोड़ी देर में ही सामान्य होने पर उन्होंने इसके लिए भी पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ पर वार किया. मायावती ने कहा कि बसपा अब अपनी नई रणनीति पर काम करेगी. बीजेपी की अराजकता जारी है. इसलिए लोकसभा उपचुनाव में बसपा ने सपा का समर्थन किया, इसलिए बीजेपी को गोरखपुर और फूलपुर में दिन में तारे नजर आए. गोरखुपर और फूलपुर में चुनाव में मिली हार के बाद राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने साजिश रची. बीजेपी गलत काम करने से बाज नहीं आ रही है. बीजेपी की अराजकता की वजह से राज्यसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा.
बसपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी सरकार के पास सीबीआई और ईडी जैसे हथियार हैं जिसके जरिये वे विपक्ष को डराने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी के तमाम हथकंडों के बावजूद बसपा के उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर को ज्यादा वोट मिले हैं. राज्यसभा चुनाव में बसपा को हराने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी. वहीं बसपा के एक उम्मीदवार ने दगाबाजी की.
बीजेपी के एक दलित विधायक ने अपनी अंतरआत्मा की आवाज पर बसपा उम्मीदवार को वोट दिया. वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने राज्यसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देने के लिए कांग्रेस और सपा के विधायकों का अभार जताया. बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवार को शिकस्त देने के लिए बीजेपी ने तमाम हथकंडे अपनाए