लखनऊ: यूपी के एक्स सीएम सह बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर एमएलए की खरीद-फरोख्त कर राज्.सभा चुनाव जीतने का आरोप लगाया है. कई एमएलए को ईडी और सीबीआई के नाम पर डराया गया. बीजेपी का मकसद सिर्फ सपा-बसपा की दोस्ती को तोड़ना है. बीएसपी प्रमुख ने कहा कि 2019 में भाजपा को हराने के लिए चुनाव मजबूती से लड़ा जायेगा. वह शनिवार लखनउ में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी.
मायावती ने कहा एसपी व बीएसपी मिकर बीजेपी के खिलाफ लड़ते रहेंगे. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए मजबूती से लड़ा जाएगा. राज्यसभा चुनाव में एसपी और बीएसपी के एमएलए को वोट डालने से रोका गया.पुलिस का खौफ दिखाकर धमकाकर डराकर बीजेपी को वोट दिलवाया गया. बीएसपी के अनिल सिंह ने धोखा दिया, जिसे पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है. कांग्रेस के सभी सात एमएलए ने बीएसपी प्रत्याशी को वोट दिया.
मयावाती ने कहा कि अखिलेश का राजा भैया पर भरोसा करना सही नहीं है. अगर अखिलेश राजाय भैया पर भरोसा नहीं करते और रणनीति पर काम करते तो आज परिणाम दूसरे होते.बीजेपी अब गेस्ट हाउस मामले को उठा रही है. गेस्ट हाउस कांड से अखिलेश का नाम जोड़ना ठीक नहीं है. जब यह कांड हुआ था तब अखिलेश राजनीति में नहीं थे. जिस पुलिस अफसर के सामने यह कांड हुआ था उसे सीएम योगी ने यूपी का डीजीपी बना दिया है.