Post by relatedRelated post
नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया के मिरयांग शहर के सेजोंग अस्पताल में भीषण आग लग गई। इस भयानक हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई वहीं 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में से 11 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। खबरों के अनुसार मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। बता दें कि दक्षिण कोरिया का यह अस्पताल हृदय रोग के इलाज में महारत रखता है।
जिस समय इस अस्पताल में आग लगी उस समय इसमें बड़ी संख्या में बुजुर्ग भर्ती थे। रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने के समय अस्पताल और पास के नर्सिंग होम में करीब 200 मरीज भर्ती थे। इनमें से कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। दक्षिण कोरिया के फायर चीफ चोई मान-वू ने बताया कि आग आपातकालीन कक्ष से स्थानीय समय 7.30 बजे शुरू हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
ये भी पढ़ें – आतंकी हमले में यात्रियों की जान बचाने वाले मुस्लिम ड्राइवर को मिलेगा वीरता पुरस्कार