Post by relatedRelated post
धनबाद. मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी जहां नवजात का शव झाड़ियों में पड़ा मिला। मामला सरायढेला थाना की है जहां आयुष विहार कॉलनी के पीछे सुनसान झाड़ियों से बच्ची का शव बरामद किया। सुगियाडीह बस्ती के लोग सुबह जब घूमने निकले तो मेडिकल के एक कार्टन में बच्ची का शव झाड़ियों में पाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। क्षेत्र में शव मिलने से यह चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस नवजात के शव को पीएमसीएच अस्पताल ले गई।
सब इंस्पेक्टर एचएन राम ने कहा कि यह जांच का विषय है। जिस कार्टन में शव को रखा गया था उस कार्टन से ही इसकी प्रारम्भिक जाँच की शुरुआत की जायेगी। आसपास कई निजी क्लिनिक है सभवतः उन्हीं क्लिनिकों से इस बच्चे को यहां लाया गया है। इसलिए क्लिनिक की भी जांच इस मामले में काफी महत्वपूर्ण है।
एसडीओ के निर्देश के बाद ही शव के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की जाएगी। साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराने की भी बात पुलिस पदाधिकारी द्वारा कही गई है। ऐसे मामलों से प्रतीक होता है की आज भी बेटी को लोग अभिशाप मानते है। बच्ची को जन्म देकर मार देना कानून जुर्म है।