Post by relatedRelated post
देश पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने रविवार को बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा है। चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर रोजगार के नये अवसर पैदा करने के वादे को पूरा न करने का आरोप लगाया है। पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री के उस बयान पर भी तंज कसा जिसमें मोदी ने पकौड़े बेचने को भी रोजगार बताया था।
टीवी इंटरव्यू में पीएम मोदी ने ‘पकौड़ा तलने’ को बताया रोजगार, सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक
चिदंबरम ने मनरेगा, मुद्रा योजना और सरकार की अन्य योजनाओं को रोजगार के अवसर पैदा करने में विफल बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मुद्रा योजना में 43 हजार का लोन लेकर एक व्यक्ति को रोजगार सृजक बनाने का दावा किया गया था लेकिन ऐसा कोई व्यक्ति नहीं दिखता जिसने इतने निवेश में एक भी रोजगार पैदा किया हो। मनरेगा में रोजगार देने के वादे पर चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि एक केंद्रीय मंत्री चाहते हैं कि मनरेगा मजदूरों को नौकरीपेशा माना जाए, इसके मुताबिक तो वो मजूदर 100 दिन तक नौकरीपेशा हैं जबकि बाकी 265 दिन बेरोजगार।