Post by relatedRelated post
धनबाद – बरटांड़ स्थित होटल मधुलिका इन में ब्वायफ्रेंड के साथ पकड़ी गई 12वीं की छात्रा ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की छात्रा ने मंगलवार की सुबह यह कदम उठाया घरवालों ने उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया प्रारंभिक इलाज के बाद उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना सरायढेला थाने को दी है
बता दे यह खबर उन अभिभावकों के लिए है जो अपने बच्चों को प्रतिष्ठित विद्यालयों में पढ़ने के लिए तो भेज देते हैं लेकिन इस बात का ख्याल नहीं रखते कि बच्चे पढ़ाई के बहाने कहां जा रहे हैं । ताजा मामला है धनबाद के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने वाली दो छात्राओं की। पुलिस ने दो युवकों के साथ बरटांड़ स्थित मधुलिका इन होटल से पकड़ा है। जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जाता है कि दोनों छात्राएं स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी और दो युवकों के साथ होटल मधुलिका में थी। छापेमारी के दौरान दोनों लड़की पकड़ी गई। यह मामला होटल मालिकों के लिए भी सवाल खड़ा कर रहा है कि अपने कुछ पैसों की कमाई के लिए छात्र छात्राओं को भी रूम मुहैया करा कर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है।