धनबाद बरवाअड्डा में किसान चौक के 26वें स्थापना दिवस समारोह
धनबाद: बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा है कि लेबर लीडर सुशांतो सेनगुप्ता का मर्डर बाघमारा क्षेत्र के टुटपुंजिया एमसीसी का नेता हलधर महतो ने की. सीबीआइ जांच में इस मर्डर में हलधर के सात निरसा एमएलए अरुण अरूप चटर्जी का नाम भी आया है. सीबीआइ मर्डर करने वालों का नाम खुलासा करें. सीबीआइ अभी तक एमएलए के नाम का खुलासा नहीं की है. सीबीआइ को अरूप चटर्जी के कारनामे को जनता को बताना चाहिए. ढुल्लू महतो रविवार को बरवाअड्डा के किसान चौक के 26वें स्थापना दिवस समारोह को बतौर चीफ गेस्ट संबोधित कर रहे थे.
ढुल्लू ने कहा कि अरूप चटर्जी ढोंगी नेता हैं. अपने पिता की मर्डर की सहानुभूति आैर अनुकंपा पर एमएलए बना है. ऐसा एमएलए पब्लिक लीडर नहीं हो सकता है.अरुप ढोंगी लीडर है. वह गरीबी का ढोंग रच कर गरीबों को ही लूटता है. एमसीसी पार्टी किसान-मजदूरों का हितैषी बताती है तो लेबर लीडर सुशांतो सेनगुप्ता के मर्डर करने वालों को पार्टी में क्यों रखी है. एमएलए ने कहा कि बीसीसीएल एवं माफिया किसानों की जमीन लूट रहे हैं. माफिया गरीबों एवं मजदूरों को लूटना छोड़ दो नहीं तो माफियाओं की छाती चीरना पड़े तो चीर देंगे. धनबाद में अब लोकल यूथ की ही चलेगी. माफिया को खदेड़ दिया जायेगा.
टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने कहा कि टाइगर फोर्स गरीब, किसानों एवं मजदूरों के हित में काम करती रही है. कार्यक्रम की शुरुआत में रंजीत सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण की गयी. सभा की अध्यक्षता किसान विकास संघ के अध्यक्ष गुड्डू सिंह व संचालन प्रेम महतो ने किया. सभा को बीजेपी लीडर ओम प्रकाश बजाज के अलावा हरि पासवान, शिव प्रसाद पांडेय, अख्तर अंसारी, सपन बनर्जी, रतिरंजन गिरि, हंजलाबीन हक, रवि चौधरी, सरयू महतो, राजेंद्र सिंह चौधरी आदि ने भी संबोधित किया.