Post by relatedRelated post
रांची : संघ परिवार ने आज देश मे जहर का माहौल बना दिया है।लेखक, फिल्मकार, पत्रकारों पर लंपट लोग कानून और सरकार से दवाब दिया जा रहा है। धमकी दी जा रही है। जो अभव्यक्ति कि आजादी है उसे कुचलने के प्रयास किया जा रहा है। ये बाते दी वायर के संपादक सिद्धार्थ वरदराजन ने आज यहां कही। वे जलेस के 9 वें राष्ट्रीय सम्मेलन के उदघाटन सत्र को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा आज लेखकों पत्रकारों , फिल्मकारों के समक्ष चुनौती है। इससे निपटने के लिए हम सब डटे रहे है। जो लिखना चाहते है लिखिए, जिस विषय पर फ़िल्म बनानी हो बनाएं। फेर बदल का अधिकार किसी को न दें।संघ परिवार जहर फैलाने का काम सोशल मीडिया के द्वारा कर रहा है। जहर भरे माहौल के खिलाफ हम संवाद के नए रास्ते सोशल मीडिया का उपयोग सन्देश फैलाने में करें। आपसी सियासी मतभेदों को दरकिनार अभव्यक्ति की आजादी पर हमला करनेवाले के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ें।अभव्यक्ति की आजादी सबको होनी चाहिए।उन्होंने कहा भंसाली ने पद्मावत फ़िल्म बनाई। हम सबको भंसाली के अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए। संघ परिवार का मंसूबा पूरा हुआ तो वो अपने राजनीति में सफल हो जाएगा।