Post by relatedRelated post
माॅस्को : एयरोप्लेन एएन-148 जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें करीब 71 लोगों की मौत हो गयी. लंदन से प्रकाशित द टेलीग्राफ के अनुसार, सारातोव एयरलाइंस द्वारा संचालित यह विमान आेर्स्क शहर से उड़ान भरने के बाद रडार से दूर होकर राह भटक गया, जिसके बाद यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
रशियन न्यूज एजेंसियों के हवाले से अखबार ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि इस विमान में करीब 65 यात्री आैर 6 क्रू मेंबर सवार थे. माॅस्को के बाहर रैमेंस्की जिले में इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इसमें सभी सवार लोगों की मौत हो गयी.
रशियन न्यूज एजेंसी इंटरफैक्स ने आपातसेवा देने वाले एजेंसी के सूत्र के हवाले से लिखा है कि विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गयी है. सूत्र ने बताया कि सारातोव एयरलाइंस का यह विमान रडार से दूर होने के बाद राह भटक गया. राह भटकने के बाद यह माॅस्को के बाहरी रैमेंस्की जिले के अर्गुनोवो गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया. गांव के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने आसमान से जलते हुए एक विमान को गिरते हुए देखा.