Post by relatedRelated post
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
रांची : झरखंड पुलिस हेडक्वार्टर ने जेएमएम के सीनीयर लीडर व जमशेदपुर से एमपी रहे सुनील महतो मर्डर केस की इनविस्टिगेशन एनआइए से कराने की बुधवार को रिक्युमेंडेशन कर दी है. पुलिस हेडक्वार्टर ने रिक्युमेंडेशन से संबंधित लेटर एनआइए के डायरेक्टर को भेज दिया है. सुनील महतो की हत्याकांड की जांच एनआइ से कराने की मांग परिजनों से सीएम से मिलकर क थी. सीएम ने परिजनों को एनआइए से जांच कराने का अश्वासन दिया था. सीएम के आर्डर पर पुलिस हेडक्वार्टर ने मामले की जांच एनआइए से कराने का प्रोपोजल बनाया था.
उल्लेखनीय है कि जमशेदपुर के एमपी सुनील महतो की मर्डर चार मार्च 2007 को बाघुड़िया में कर दी गयी थी. एमपी गंव में आयोजित एक फुटबॉल मैच में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे थे. नक्सलियों ने एमपी को टारगेट कर फायरिंग की जिसमें सुनील महतो के अलावा उनके दो बॉडीगार्ड और जेएमएमके प्रखंड सचिव प्रभाकर महतो की मौत हो गयी थी.