Post by relatedRelated post
धनबाद: प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान की धनबाद,हजारीबाग, जमशेदपुर, लोहरदगा, राँची जिला इकाई की तरफ से दिनांक 19 जून को गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय वीर जवानों को सब लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं यह वचन लिया कि आज से चीनी वस्तुओं का उपयोग बंद करेंगे एवं लोगों को जागरूक करेंगे और आत्मनिर्भर भारत की तरफ यह हमारा पहला कदम होगा मोबाइल में जितने भी चीनी एप्प हैं इनको डिलीट कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है एवं आगे भी जारी रहेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश की अध्यक्ष श्रीमती रमा सिन्हा जी उनके साथ धनबाद जिला अध्यक्ष जयप्रकाश यादव जी उपाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव जी एवं अन्य कई सदस्यगण उपस्थित थे। वही साथ ही साथ अन्य जिलों में भी यह कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया एवं चाइनीस वस्तुओं का बहिष्कार करने के लिए प्रार्थना की गई।जिसमे सभी जिलों के अध्यक्ष की अहम भूमिका रहीं।
जिसमें रांची से नम्रता जी (अध्यक्ष),पशुपति जी लोहरदगा(अध्यक्ष),शशिकांत जी हजारीबाग(अध्यक्ष),संजय जी जमशेदपुर(अध्यक्ष) आदि का भरपूर सहयोग रहा।और सभी ने अपने अपने जिले में कार्यक्रम को सफल बनाया।