Post by relatedRelated post
नई दिल्ली। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है। राहुल गांधी ने फ्रांस के साथ हुए रक्षा सौदों की सदन में जानकारी न देने पर सरकार पर आरोप लगाया कि इसमें बड़ा घोटाला किया गया है और यह पीएम मोदी की पर्सनल डील है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने फ्रांस और भारत के बीच हुए इन रक्षा समझौते का हवाला देते हुए सदन में इसकी जानकारी देने से इंकार कर दिया था। इस बात को लेकर आज लोकसभा में हंगामे के आसार हैं।
राहुल गांधी ने फ्रांस के साथ राफेल एयरक्राफ्ट खरीदने को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला करते हुए राहुल ने कहा कि मोदीजी ने अपने फ्रांस दौरे को डील में बदल दिया। राहुल गांधी का समर्थन करते हुए समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल ने भी कहा कि सरकार इस सौदे का विवरण क्यों नहीं देना चाहती है।
कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया है कि फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद में अनियमितताएं बरती गईं हैं। कांग्रेस पार्टी ने यह भी कहा कि सरकार ने खरीद के सौदे से ज्यादा कीमत अदा की गई है। वहीं रक्षा मंत्री ने इन सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि यह सारी बातें निराधार हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पहले हुए सौदों से कम कीमत पर राफेल विमानों की खरीद के सौदे किए हैं।