Post by relatedRelated post
धनबाद: पीएम नरेंद्र मोदी को राखी बांधने वाली उनकी मुंहबोली बहन शरबती देवी का शनिवार की सुबह धनबाद बैंक मोड़ स्थित घर पर निधन हो गया. शरबती देवी 104 वर्ष की थीं. ह अपने पीछे चार पुत्र रामावतार अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, मोहन अग्रवाल एवं महेंद्र अग्रवाल, तीन पुत्री लक्ष्मी देवी, रामकली देवी व शारदा देवी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गयी हैं. शरबती देवी की कुल नौ संतान थीं, जिनमें दो हरिकिशन अग्रवाल एवं विमला देवी का निधन पहले ही हो गया है.शरबती देवी मूलत: गुजरात की रहने वाली थी. लेकिन उनका परिवार काफी लंबे समय से कोयलांचल में ही रहता है. पिछले वर्ष प्रधानमंत्री के बुलावे पर शरबती देवी ने नयी दिल्ली जाकर उन्हें राखी बांधी थी.
Share on:
WhatsApp