मोदी ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नींव रखी, कहा- हमने शुरू किए अटके-लटके प्रोजेक्ट
मुंबई: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को नवी मुंबई में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि पिछली सरकारों का स्वभाव लटकाना, अटकाना और भटकाना था. लगभग 10 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट ऐसे ही लटके, अटके और भटके हुए थे. इन प्रोजेक्ट को हमने पूरा किया.प्रोजेक्ट के लिए राशि का प्रबंध किया और आज तेज गति से वो काम आगे चल रहे हैं. एेसे में से ही एक प्रोजेक्ट नवी मुंबई का एयरपोर्ट का काम है.उल्लेखनीय है कि मुंबई में एयरपोर्ट पर बढ़ते यात्रियों को देखते हुए 1997 में इसे सेकंडरी एयरपोर्ट के तौर पर प्लान किया गया था, लेकिन अब तक कई वजहों से ये योजना शुरू नहीं हो पायी थी.
पीएम ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए
पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-मैग्नेटिक महाराष्ट्र का इनॉगरेशन भी किया.पीएम ने कहा कि हमें भरोसा है कि बेहतर पॉलिसी और प्लानिंग से डेवलपमेंट के लिए बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी. हमारे बजट में खर्च की लिमिट और आउटपुट पर फोकस नहीं बल्कि इसके परिणाम पर फोकस है.
पीएम ने कहा भारत विविधताओं से भरा देश है अगर इसे प्रॉपर कनेक्टिविटी मिल जाए तो इससे विकास होगा. टूरिज्म एक ऐसे सेक्टर है, जिसमें कम पूंजी निवेश से भी ज्यादा कमाई होगी. टूरिज्म बढ़ता है तो हर आदमी की कमाई बढ़ती है. भारत का एविएशन सेक्टर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. हमारी सरकार इस सेक्टर को बदलने के लिए एविएशन पॉलिसी लायी, एविएशन ने देश का टूरिज्म सेक्टर भी बढ़ेगा.