Post by relatedRelated post
नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर पीएम मोदी ने पार्टी के सांसद-विधायकों को अपने फेसबुक पेज पर करीब 3 लाख असली लाइक्स हासिल करने को कहा है। पिछले दिनों ट्विटर के जरिए सामने आई एक रिपोर्ट में सोशल मीडिया पर नेताओं के फर्जी फोलोअर्स होने की खबर सामने आई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में भाजपा के नए मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ डिनर के दौरान पार्टी सांसदों को यह निर्देश दिया गया। अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार के तीन नेताओं ने इन बातों की पुष्टि भी की है। इन लोगों ने बताया कि पीएम ने सांसदों से वादा किया कि इस लक्ष्य को पाने पर वह खुद उन के क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को लाइव वीडियो कॉल में संबोधित करेंगे।
फेसबुक पेज पर कितने के 3 लाख से ज्यादा लाइक हैं। इस पर जब कुछ ही नेताओं ने हाथ उठाए तो पीएम मोदी ने सभी सांसदों को अपने फेसबुक पेज पर 3 लाख असली लाइक जुटाने का लक्ष्य दिया।