नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को न्यूयॉर्क में ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम में निवेशकों को भारत आने का न्योता दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस समय भारत में निवेश का जो माहौल है, वो अब से पहले कभी नहीं था. भारत में एक बड़ा बाजार है, जिसमें लोगों की खरीदारी की क्षमता में वृद्दि हुई है. इस दौरान उन्होंने निवेशकों से कहा कि अगर आप शहरीकरण में निवेश करना चाहते हैं या अन्य किसी भी क्षेत्र में, तो आपका भारत में स्वागत है. आपको भारत में हर तरह की सुविधाओं के साथ बेहतर माहौल मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमने पिछले कुछ सालों में भारत में फैले टैक्स के जाल को समेटकर मात्र GST तक सीमित कर दिया है. अब भारत में काम करने में पारदर्शिता उच्च स्तर पर पहुंच गई है , जिसके चलते निवेशकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
ब्लूमबर्ग ने भी एशिया में निवेश के लिए भारत को 7 इंडिकेटर्स में भारत को पहले स्थान पर रखा है. पीएम मोदी ने विदेशी निवेशकों से कहा कि आपकी तकनीक और हमारी प्रतिभा दुनिया को बदलने की ताकत रखता है. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि हाउसिंग और शहरीकरण के लिए निवेश करने वालों के लिए भारत में बहुत स्कोप है. आने वाले समय में इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ खर्च किए जाएंगे. सड़क और एयरपोर्ट के लिए काम करेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आपको अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाना हो या अपने प्रोजेक्ट के लिए बिजली कनेक्शन , अब ये बातें कई दिनों की न होकर मात्र कुछ घंटों की रह गई हैं. हमने इज ऑफ डूइिंग में भारत की रैंकिंग सुधरी है , यह पिछले 5 सालों के दौरान हुए कामकाज का नतीजा है. भारत में तेजी से विकास हो रहा है.
फोरम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत में फिर उस सरकार को देख रहे हैं, जो अपने पांच साल के कार्यकाल को लेकर जनता के बीच गई और फिर से ज्यादा सीटों के साथ जीतकर सत्ता पर आई. भारत की जनता ने यह भी दिखाया है कि वह विकास पर यकीन करती है. जनता उस सरकार के साथ खड़ी है, जो कारोबार के माहौल को बनाने के लिए बड़े से बड़े और कड़े से कड़े फैसले लेने में पीछे नहीं हटती है.
इस दौरान मोदी ने कहा कि हमने अपने नए कार्यकाल के दौरान 50 से ज्यादा उन कानूनों को खत्म कर दिया है, जो कारोबार के मार्ग में बाधा थे. यह तो सिर्फ एक शुरुआत है. अभी लंबा समय बाकी है. यह भारत के साथ कारोबार करने के लिए दुनिया के कारोबारियों के लिए गोल्डन अवसर है. गरीबी खत्म हो रही है और लोगों की खरीदने की क्षमता भी बढ़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर आप शहरीकरण में भी निवेश करना चाहते हैं, तो भी आपका स्वागत है. हमने रक्षा क्षेत्र में भी निवेश के लिए भी रास्ता खोल दिया है. उन्होंने कहा – भारत लगातार देश में बिजनेस का सही माहौल तैयार करने की कोशिश कर रहा है. भारत का टैक्स दरों में कटौती करने का फैसला ऐतिहासिक है. हम इनफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने पर काम कर रहे हैं. सड़क, रेल और हवाई सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर पर हम 100 लाख करोड़ खर्च करेंगे.