धनबाद : नगर आयुक्त राजीव रंजन ने मंगलवार को वासेपुर व भूली में बन रहे प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण किया। भूली व वासेपुर में वार्ड 14 से लेकर 18 का दौरा करते हुए प्रधानमंत्री आवासों की प्रगति का जायजा लिया। वार्ड 14 से 18 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तीसरे चरण का काम चल रहा है। नगर आयुक्त ने जांच के दौरान देका कि कुछ जगहों पर प्लींथ लेबल व कुछ जगहों पर छत तक ही काम हुआ है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास की निरीक्षण एजेंसी एनएसएस एसोसिएट्स को जमकर फटकारा। कहा कि एनएसएस योजना की मॉनीट¨रग सही ढंग से नहीं कर रही है। वार्ड 14 के एनएसएस फील्ड सुपरवाइजर को फटकार भी लगाई। फील्ड सुपरवाइजर को वार्ड 14 से हटाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान मेयर शेखर अग्रवाल, अपर नगर आयुक्त महेश संथालिया, सिटी मैनेजर प्रकाश साहू साथ है। इन्होंने वार्ड 14 में लोगों को प्रधानमंत्री आवास की जानकारी दी।
लाभुकों ने रखी अपनी समस्याएं
इस दौरान लाभुकों ने प्रधानमंत्री आवास का दूसरा व चौथा किस्त नहीं मिलने की शिकायत की। जिन लाभुकों ने प्लींथ लेबल व छत तक काम पूरा कर लिया है उनको दूसरा व चौथा किस्त जल्द देने का आश्वासन दिया।
आवास के लिए आवेदन देने का आज अंतिम मौका
जिनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में छूट गया है वे बुधवार तक आवेदन जमा कर सकते हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन जमा करने का अंतिम मौका है।