नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर अपने विवादित बयान के चलते विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं। पिछले दिनों एनआरसी मुद्दे पर बयान देकर विवादों में घिरे केजरीवाल ने अब बिहार के लोगों को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी कि भाजपा उग्र होकर इस मुद्दे को उठाने जा रही है. असल में दिल्ली विधानसभा 2019 चुनावों की तैयारी में जुटे केजरीवाल ने अपने ताजा बयान में कहा कि बिहार का आदमी 500 रुपये का टिकट लेकर दिल्ली आता है. इसके बाद वह यहां 5 लाख रुपये का ऑपरेशन फ्री में करवाकर वापस चला जाता है. सीएम केजरीवाल मंगोल पुरी इलाके में संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल की आधारशिला रखने के लिए पहुंचे थे.
नवरात्रि के दूसरे दिन मिलेगा मां ब्रह्मचारिणी का आशीर्वाद, व्रत में ऐसे करें पूजा
अस्पताल की आधारशिला रखने के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. केजरीवाल ने अपनी सरकार के कामकाजों का उल्लेख किया और दिल्ली में आप सरकार के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए कार्यों के बारे में बताया. इस दौरान वह बोले- दिल्ली में अब बाहर से भी बहुत लोग इलाज कराने आते हैं। हमने बॉर्डर के अस्पताल का निरीक्षण करवाया था. 80 प्रतिशत से ज्यादा मरीज बाहर के थे.
केजरीवाल बोले –
दिल्ली के लोगों के लिए अस्पताल बहुत हैं. इतनी लंबी लाइन इसलिए है क्योंकि ऐसी व्यवस्था कहीं नही हैं. बिहार से एक आदमी 500 रुपये की टिकट लेता है दिल्ली आता है,अस्पताल में पांच लाख का ऑपरेशन फ्री में करवाकर चला जाता है. इससे ख़ुशी होती है , पर दिल्ली की अपनी क्षमता है. मेरे ऊपर विपक्षी पार्टियां आरोप लगाती है। अस्पताल में मुफ्त इलाज और दवाई फ्री कर दिया.
विपक्षी दलों ने इस बयान को लेकर उन्हें घेरना शुरू कर दिया है. हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब केजरीवाल अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर हों. गत 26 सितंबर को एनआरसी के मुद्दे पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी पर दिए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर विवाद हुआ था. केजरीवाल ने कहा था कि अगर राष्ट्रीय राजधानी में एनआरसी लागू हुआ तो सबसे पहले भाजपा सांसद मनोज तिवारी को शहर छोड़ना होगा. सीएम केजरीवाल के इस बयान को भाजपा ने हाथों हाथ लपक लिया और इसे पूर्वांचल का अपमान करार दिया. इस बयान पर मनोज तिवारी ने खुद भी बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी थी.