Post by relatedRelated post
पलामू: पलामू पुलिस ने आइसीआइसीआइ बंक में 15 जून को हुई 54 लाख रुपये की लूट मामले में तीन सस्पेक्टेड क्रिमिनलों की फोटो जारी कर दी है. पलामू के सभी चौक-चौराहों पर तीनों क्रिमिनलों की फोटो चिपकायी गई है.पलामू पुलिस ने क्रिमिनलों की सूचना देने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की है. पुलिस ने सस्पेक्टेड क्रिमिनलों के बारे में सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखने की बात कही है.
पलामू पुलिस की टीम की तीन सस्पेक्टेड क्रिमिनलों की फोटो लेकर कई जगहों पर पूछताछ की है. पुलिस सीएमएस के गार्ड जितेन्द्र कुमार व कस्टोडियन बैक अफसर रौशन लाल से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस रविवार को गार्ड व कस्टोडियन रौशन को लेकर कई स्थानों पर छापेमारी की. एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि पुलिस लूटकंड का शीघ्र खुलासा करेगी. घटना में बड़ा रैकेट शामिल है.पुलिस की टेक्नीकल सेल भी मामले पर काम कर रही है. पुलिस लूटकांड का खुलासा कर लूटी गयी कैश भी बरामद करेगी.