- कुलभूषण जाधव को दूसरी बार काउंसलर एक्सेस नहीं मिलेगा
- भारत की दलीलों को सुनने के बाद अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने भारत को राहत दी थी
नई दिल्ली: पाकिस्तान सरकार एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के आदेशों को भी दरकिनार करती नजर आ रही है । असल में पाकिस्तान की जेल में भारतीय बंदी कुलभूषण जाधव को दूसरी बार कॉउंसलर एक्सेस देने से मना कर दिया है । हालांकि पिछले दिनों ही पाकिस्तान ने पहली बार कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस दिया था, जिसके बाद भारत के उप- उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया ने जाधव से मुलाकात की थी । इस मुद्दे को लेकर भी पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का दबाव है, लेकिन बीच बीच में वह अपनी नापाक साजिश को अंजाम देने से नहीं चूक रहा है।
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैसल ने कहा कि कुलभूषण जाधव को दूसरी बार काउंसलर एक्सेस नहीं मिलेगा । विदित हो कि जाधव आतंकवाद, जासूसी और गड़बड़ी करने के आरोप में 2016 से पाकिस्तान की हिरासत में है। इतना ही नहीं वर्ष 2017 में उन्हें एक फौजी अदालत ने मौत की सजा सुनाई गई थी । लेकिन भारत इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में ले गया, जहां कुलभूषण की सजा पर रोक लगा दी गई । इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने पाकिस्तान सरकार से कहा था कि वह कुलभूषण को काउंसलर एक्सेस मुहैया करवाए ।
इससे इतर भारत कुलभुषण मामले में अपना पक्ष रखते हुए कई बार कई मंचों पर कह चुका है कि कुलभुषण को ईरान से अगवा किया गया था और पाकिस्तान में उनकी मौजूदगी कभी सबूतों के साथ नहीं बताई गई । भारत की दलीलों को सुनने के बाद अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने भारत को राहत दी थी । हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के आदेश के बाद हाल ही में भारत के उप-उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया और जाधव के बीच मुलाकात हुई थी। लेकिन अब पाकिस्तान ने साफ किया है कि वह दोबारा कुलभूषण को काउंसलर एक्सेस नहीं देगा ।