धनबाद: धनबाद गोल्फ ग्राउंड में सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में रविवार को विभिन्न धर्मों के 57 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति 2015 से सामूहिक विवाह करा रही है.कार्यक्रम में शक्ति मंदिर, आस्था महिला समिति, आशाएं वीमेंस ग्रुप, रोटरी क्लब सेंट्रल धनबाद, जामा मस्जिद पुराना बाजार, चेंबर ऑफ कामर्स, मारवाड़ी युवा मंच, गुरुनानकपुरा गुरुद्वारा, गायत्री शक्तिपीठ बस्ताकोला, नौजवान समिति पुराना बाजार, साकार इंडिया, स्वामी सहजानंद सरस्वती ट्रस्ट, राजपूत विचार मंच, हिंदी साहित्य विकास परिषद, समाधान, प्रेस क्लब, द ब्लैक पर्ल, फोटोग्राफर एसोसिएशन धनबाद का सहयोग रहा.
बारात इ-रिक्शा पर निकली
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बरात इ-रिक्शा पर निकाली जिसमें दूल्हा इ-रिक्शा में बैठे. पंजाबी बैंड की धुन पर नाचते-गाते बराती चल रहे थे. बरात हटिया मोड़, बिजली ऑफिस, रणधीर वर्मा चौक, कला भवन होते हुए विवाह स्थल पहुंची. दूल्हों को यहां समधी मिलन के बाद मंच पर लाया गया. बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कामर्स की सदस्यों ने समधी मिलन की रस्म निभायी. हिंदू जोड़ों का विवाह गायत्री परिवार द्वारा कराया गया. मुस्लिम जोड़ों का निकाह जामा मस्जिद पुराना बाजार के इमाम जनाब निजामुद्दीन ने कराया.
कन्या दान में विजय झा, प्रदीप सिंह, जया सिंह, प्रोफेसर रंजन सिन्हा, रमा सिन्हा, सुशांत कुमार, पूनम कुमार, डॉ आशुतोष, डॉ ओपी अग्रवाल, अनिल गोयल, प्रकाश चौधरी, महेंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विपिन सिन्हा, विक्रम सिंह, प्रमोद लाला, धीरज सिंह, विजय तुलस्यान, राज किशोर चौधरी, अनिल सिंह, सुभाष गोयल, जसवीर सिंह, मो मुश्ताक खान, शांतनु चौैधरी, दीपक पोद्दार, श्याम पांडे, विनोद तुलस्यान, हरमीत कौर, जयप्रकाश देवरालिया, डॉ आशीष बजाज, डॉ नेहा बजाज, डॉ राजश्री, भूषण प्रसाद, अभिषेक सिंह, डॉ जोगिंदर, पप्पन जैन, पुष्कर डालमिया, सुनील सिंह, परमेश्वरी देवी, राम मोहन सिंह, परिमल सिंह ने सहयोग किया. धनबाद म्युनिशिपल कॉरपोरेशन की अोर से वर-वधुओं को स्वच्छता की चुनरी और गमछे दिये गये. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, सीइओ राजीव रंजन एक-एक फलदार पौधे देकर जोड़ों को सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया.
सर्वधर्म विवाह समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि चार साल से सामूहिक विवाह कराया जा रहा है. सामूहिक विवाह कराने का मुख्य उद्देश्य है समाज को दहेज, तिलक से मुक्त करना. कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए यह प्रारंभ किया गया. मौके पर जियडा निदेशक सत्येंद्र कुमार, विजय कुमार झा, जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, चेंबर ऑफ कॉमर्स बैंक मोड़ के अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, चेतन गोयनका, सुरेंद्र ठक्कर, प्रभात सुरोलिया, सोमनाथ प्रूथी, सोहराब खान, सुनील उपाध्याय, सत्येंद्र सिन्हा, पूनम सिंह, मृदुला सिंह, शबनम लाला, जया सिंह, सुचिता साव, रमा सिन्हा, पूनम कुमार समेत अन्य मौजूद थे.