धनबाद: कोयला राजधानी धनबाद वेलेंटाइन डे पर बुधवार को रूमानी एहसास में सुबह-शाम डूबी रही. डेंटिंग, इजहार व साथी का साथ… दिन रुठने-मनाने और शर्माने-इठलाने में कब समय बीत गया, पता ही नहीं चला. कुनमुनाती धूप के बीच शीतल हवा प्यार के एहसास को तरो-ताजा कर रही थी. इठलाते बादल आसमां पर अठखेलियां कर प्यार को जवां कर रहे थे. यह सुखद एहसास प्रेमी जोड़ाें को रोमांचित कर रहा था. बिरास मुंडा पार्क मैथन व पंचेत डैम समेत होटल व रेस्टोरेंटों में कई प्रेमी जोड़ों ने साथ में जीने-मरने की कसमें खायी. हाथ में हाथ डाले, भीड़ को अनदेखा कर पास आने की कोशिश, फूलों के रंग में कहीं अपने प्यार की पहचान ढूंढना अपने संबंधों को महसूस करते एक-दूसरे के आंखों में झांकते कई धड़कनों की प्यार जवां होती रही. प्रेमी जोड़ों की सबसे अधिक चहल पहल बिरसा मुंडा पार्क में रही. यहां इस बार इन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं था. शाम तक यहां प्रेमी-प्रेमिका जमे रहे. वहीं विवाहित जोड़ों भी यहां काफी संख्या में पहुंचे.
वेलेंटाइन डे 2018 धनबाद के प्रेमी जोड़े के लिए सबसे यादगार रहा. पुलिस की सख्ती के कारण कई सालों बाद ऐसा पहली बार हुआ जब सड़कों पर वेलेंटाइन डे का विरोध करने वाले संगठनों के कार्यकर्ता नहीं दिखे. इससे पार्क, रेस्टोरेंट, मॉल और मंदिरों में आस पास प्रेमी जोड़े खुल कर मिल पाये. हालांकि इन संगठनों पहले ही इस बार यहां वेलेंटाइन का विरोध नहीं करने का एलान कर दिया था. जिला पुलिस ने एहतियातन सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. इसमें काफी संख्या में महिला पुलिस कर्मी भी शामिल थी.
वेलेंटाइन डे के अवसर पर शहर के सभी रेस्टोरेंट और मॉल्स में काफी भीड़ रही. इन जगहों पर आने वाले में वालों में सब से अधिक संख्या प्रेमी जोड़े की थी. ओजोन गैलेरिया में वेलेंटाइन डे अवसर पर म्यूजिकल शाम का आयोजन किया गया था. प्रसिद्ध पॉप बैंड इक्लिप्स के सदस्यों ने यहां आने वाले प्रेमी जोड़ों का अपने रोमांटिक गानों से खूब मनोरंजन किया. देर शाम तक इस बैंड ने यहां लोगों का मनोरंजन किया.कपल्स ने अलग-अलग तरीके से वेलेंटाइन डे को सेलिब्रेट किया. किसी ने साथी के साथ दिन भर समय गुजारा तो किसी ने जरूरतमंदों के साथ प्यार बांटा. किसी ने दिन की शुरुआत माता-पिता के आशीर्वाद के साथ किया तो कोई मंदिर गया. कोई पार्क पहुंचे तो किसी की शाम रेस्तरां में गुजरी.