नई दिल्ली. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने चीन यात्रा के दौरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर विराम लगाने की बात कही है। अमेरिका जैसे दुनिया के नंबर-1 ताकतवर देश को युद्ध की धमकी देने वाले किम जोंग ने अपने परमाणु प्रसार को रोकने का संकल्प लिया है। इतना ही नहीं उत्तर कोरिया का शासक किम जोंग न सिर्फ अमेरिका से बातचीत के लिए तैयार हो गया है, बल्कि शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भी हामी भर रहा है।
किम जोंग-उन चीन की चार दिवसीय यात्रा पर है। तानाशाह किम अपनी पत्नी री सोल जू के साथ चीन पहुंचा है। अपने जुल्मों और परमाणु परीक्षणों से अमेरिका जैसे ताकतवार मुल्क को हिला देने वाले तानाशाह किम जोंग उन के तेवर चीन में जाते ही नरम पड़ गए। उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के बाद अपना परमाणु प्रसार रोकने का संकल्प लिया है। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने तानाशाह किम और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात की तस्वीर भी जारी की है।
तानाशाह किम ने कहा कि उत्तर कोरिया संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ बातचीत करने और दोनों देशों के बीच एक शिखर सम्मेलन के लिए तैयार है। मुलाकात के दौरान तानाशाह ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को उत्तर कोरिया आने का निमंत्रण दिया. जिसे शी ने स्वीकार कर लिया।
बता दें कि यह पहला मौका है जब उत्तर कोरिया की सत्ता पर काबिज होने के बाद किम जोंग अपने देश से बाहर निकला हो, लेकिन उसकी चीन यात्रा के दौरान उसके तेवरों में काफी कमी देखी जा रही है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम से घबराई दुनिया को राहत मिलेगी।