Post by relatedRelated post
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
लालगढ़ व चोरपनिया के बीच लुगु पहाड़ में नक्सलियों का कैम्प ध्वस्त, 4 केन बम, 250 जिलेटिन, कॉर्डक्स वायर सहित स्टील कंटेनर व नक्सली साहित्य बरामद
महुआटांड़. गिरिडीह के पीरटांड़ में धराये नक्सली चार्लीस लगातार राज उगल रहा है. जिसकी निशानदेही पर बोकारो जिला पुलिस व सीआरपीएफ 26 बटालियन को रविवार को भी लुगु से बड़ी सफलता हाथ लगी है. लुगु पहाड़ क्षेत्र में चलाये गए सर्च अभियान में जगेश्वर विहार थाना क्षेत्र के लालगढ़ व चोरपनिया के मध्य पहाड़ से भारी मात्रा में विस्पोटक व अन्य नक्सली सामग्रियां बरामद की गयी है. सूत्रों के अनुसार एक कैम्प हीं ध्वस्त हुआ है. 4 केन बम, 250 पीस के करीब जिलेटिन, 50 लीटर का एक स्टील कंटेनर, स्टील के अन्य सामान, नक्सली साहित्य आदि बरामद की गई है. इसके पहले भी बीते दिन टूटीझरना गांव के समीप लुगु जंगल से बड़ी संख्या में विस्पोटक व अन्य नक्सली सामग्रियां बरामद की गई थीं. अभियान में बेरमो एसडीपीओ सुभाष चंद्र जाट, एएसपी अभियान संजय कुमार, रहावन के सहायक कमांडेंट सिद्धार्थ कुमार गौतम सहित कई थाना प्रभारी व जवान शामिल थे.