धनबाद में पुलिस ने नक्सल एरिया के जंगल में जमीन खोद निकाली यूथ की बॉडी
इलीगल रिलेशन में मैरडि वुमेन ने अपने भाई व लवर के साथ मिलकर की थी मर्डर, पुलिस ने तीन को किया अरेस्ट
धनबाद: धनबाद पुलिस स्टेशन की पुलिस ने विनोद नगर त्रिमूर्ति मंदिर के समीप रहने वाले यूथ राहुल कुमार (24)की बॉडी शुक्रवार को नक्सल एरिया के पलमा-घोड़ाबंधा जंगल से जमीन खोद कर बॉडी पूरी तरह सड़ गयी थी पुलिस को हड्डिया मिली है. पुलिस मामले में अरेस्ट किये गये साचू नामक यूथ के साथ जंगल पहुंची थी. धनबाद थाना की पुलिस ने मर्डर करने के आरोप में सोनाली देवी उर्फ प्रतिमा, उसका भाई साचू महतो (लट्ठाटांड़, राजगंज), चिकू उर्फ निखिल मुंशी (दलुडीह) को अरेस्ट कर ली है. एक आरोपी कुंदन चौरसिया अभी फरार है. महिला समेत चारों ने मिलकर राहुल की नौ फरवरी की रात गला दबार मर्डर कर बॉडी को जंगल ले जाकर गाड़ दिया था. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा बॉडी परिजनों को सौंप दिया है. डीएसपी (लॉ एंड आर्डर ) मुकेश कुमार ने धनबाद थाना में शुक्रवार को प्रेस कान्फ्रेंस में यह जानकारी दी.
डीएसपी ने बताया कि राहुल की मां ने चिकू, सोनाली समेत अन्य के खिलाफ अपने बेटे की किडनैप किये जाने की एफअाइआर धनबाद पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी थी. टेक्निकल टीम के सहयोग पुलिस मामले का का खुलासा की है. सोनाली ने नौ फरवरी की रात राहुल को फोन कर अपने घर बुलाया अौर साचू,चिकू व कंदुन ने उसकी गला दाबकर हत्या कर दी. राहुल की बॉडी को कुंदन की मारूति ओमीनी कार से जंगल में ले जाकर गाड़ दिया गया. राहुल की बाइक बोकारो जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में फेंक दी गयी थी. सोनाली का कई लोगों से अवैध संबंध है. राहुल से भी उसके संबंध थे. सोनाली का भाई राहुल का सोनाली के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वीडीओ बना लिया था. वीडीओ से राहुल को ब्लैकमेल कर पैसे एेंठता था. सोनाली के कई मर्दों से संपर्क का पता चलने पर राहुल ने पैसे देने बंद कर दिये.राहुल व सोनाली में विवाद के बाद चीकू ने साचू के साथ योजना बनाकर राहुल की मर्डर करवा दी.
परिजनों ने थाना में किया हंगामा
राहुल की मां, बहन समेत मुहल्ले की महिलाएं धनबाद थाना व महिला थाना में हंगामा की. महिलाएं सोनाली को बाहर निकाल मारपीट करना चाह रही थी.महिलाएं सोनाली पर हमला करने के लिए थाना में भी घुसने की कोशिश की. पुलिस समझा-बुझाकर वाहन से राहुल की मां व बहन को घर पहुंचायी. महिलाओं को अश्वस्त किया गया कि सोनाली समेत राहुल की हत्या में शामिल लोगों को कड़ी सजा मिलेगी. सोनाली का कहना है कि राहुल उसका अशलील वीडीओ बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था. वीडीओ उसके बीसीसीएल कर्मी पति डेगलाल महतो को जाकर दिखा गया था. पति अशलील वीडीओ देखकर उससे नाराज चल रहा था.