धनबाद : धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह के बड़े पुत्र प्रशांत सिंह के चालक की शुक्रवार आधी रात के बाद कोविड अस्पताल (सेंट्रल हॉस्पिटल) में मौत हो गयी. जबकि सांसद के चालक की हालत भी गंभीर बनी हुई है. एक अंगरक्षक भी कोविड अस्पताल में भर्ती है. 24 घंटे के अंदर धनबाद में कोरोना से दो मौत से हड़कंप मच गया है. सनद हो कि शुक्रवार शाम शहर के एशियन जालान अस्पातल में कोरोना पीड़ित भूली रेंगुनी बस्ती के 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी थी. गुरुवार को उनकी जांच रिपोर्ट आयी थी. वृद्ध का अंतिम संस्कार आज प्रशासन की देख-रेख में कराया गया. जबकि सांसद पुत्र के चालक के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है.
अस्पताल में भर्ती होने के चंद घंटे बाद ही हो गयी मौत
सांसद के पुत्र प्रशांत सिंह जो झारखंड हाई कोर्ट में अधिवक्ता तथा नेशनल बार काउंसिल के सदस्य हैं होली में धनबाद आये थे. उनके साथ ही उनका चालक भी यहां आया था. उसके बाद लॉकडाउन लग जाने के बाद प्रशांत सिंह व उनके चालक धनसार स्थित सांसद आवास पर ही रुक गये थे. 13 जुलाई को सांसद के एक अंगरक्षक जो बंगाल से लौटे थे कोविड जांच में पॉजिटीव मिले थे. उसके बाद सांसद सहित उनके सभी परिजन व स्टॉफ का स्वाब लिया गया था. सांसद की रिपोर्ट तो तुरंत मिल गयी. जिसमें उन्हें निगेटिव पाया गया था. लेकिन, उनके चालक व बेटे का वाहन चालक की रिपोर्ट 17 जुलाई की शाम में आयी. रात में दोनों चालकों को कोविड अस्पताल ले जाया गया.
बरही का रहने वाला था चालक
सांसद पुत्र का चालक बरही (हजारीबाग) का रहने वाला था. उसे तीन-चार दिनों से खांसी थी. सांसद पुत्र ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने में विलंब के कारण चालक की हालत बिगड़ गयी. कोविड अस्पताल में पहुंचने के चंद घंटे बाद ही चालक ने दम तोड़ दिया. सांसद के चालक की हालत भी गंभीर बतायी जा रही है. चालक की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. आज सांसद के दूसरे बॉडीगार्ड व कुछ अन्य स्टॉफ का दुबारा स्वाब लिया गया है.
14 से सील है सांसद आवास
धनसार स्थित सांसद का आवास 14 जुलाई से सील है. हालांकि, सांसद सात जुलाई से ही होम कोरेंटिन में चल रहे हैं. इस माह उनकी दो बार स्वाब जांच हो चुकी है. उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है. सांसद आवास में किसी के भी प्रवेश पर रोक है.