नई दिल्ली: मदर डेयरी ( Mother Dairy) ब्रांड के दूध का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है. मदर डेयरी ने अपने दूध की कीमतों में 4 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की है. हालांकि इसके लिए एक शर्त है. यह लाभ आपको बिना पैकेट वाले दूध यानी की मशीन के जरिए मिलने वाले दूध पर मिलेगा. दूध की कीमतों में कटौती के पीछे मदर डेयरी ने अपनी एक मुहिम को बताया है, जिसके जरिए वह प्लास्टिक की थैलियों में मिलने वाले दूध के बजाए अब मशीनों के जरिए दूध बेचने की अपनी मुहिम को बढ़ाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले दिनों प्लास्टिक पर प्रतिबंध संबंधी बयान के बाद मदर डेयरी भी इस ओर कदम बढ़ाते हुए लोगों को मशीन से दूध लेने के लिए प्रेरित कर रही है.
बता दें कि मदर डेयरी अपने उपभोक्ताओं के लिए दो तरह से दूध पहुंचाती है. जहां मदर डेयरी अपने उपभोक्ताओं के लिए दूध की थैलियां देता है, वहीं वह मशीनों के जरिए भी लोगों तक दूध पहुंचाता है. मदर डेयरी के MD संग्राम चौधरी ने कहा कि वह देश में प्लास्टिक के कम से कम इस्तेमाल को लेकर चलाई जा रही मुहिम का समर्थन करते हुए अपने उपभोक्ताओं को अपनी मुहिम से जोड़ रहे हैं. लोगों को मशीन वाले दूध की ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से हमने दूध की कीमतों में 4 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती तक का ऐलान किया है. मशीनों के टोकन वाले दूध तक लोगों की पहुंच बढ़ाने के लिए हमने योजनाएं बनाई हैं.
उन्होंने कहा कि इस मुहिम के तहत हम एनसीआर के शहरों में अपने सेंटर के जरिए, जो दिल्ली के साथ गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और नोएडा में मौजूद हैं, वहां से जुड़े ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं के घरों तक टोकन वाला दूध पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे.