Post by relatedRelated post
कतरास: बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्रीी सह कांग्रेस नेता रणविजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो एरिया को लूट-खसोट व भ्रष्टाचार के दलदल में ढकेल दियाा है. बाघमारा का विकास थम गया है एमएलए का विकास तेजी से हो रहा है. बाघमारा का पैसा एमएलए ढुल्लू महतो देश के कई राज्यों में होटल व चााय बगान में निवेश कर रहे हैं. गरीब, मजदूर व नौजवान परेशान है. बीजेपी इन लोगों का हक मार रही है. रखा है. रिजय सेंद्रा जोरिया स्थित नदिया साह बाबा के मजार पर चादरपोशी के बाद में सिजुआ बस्ती में नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे. सभा को भोला राम, अताऊल हुसैन, मो. नौशाद अालम, शाहजहां अहमद, वाहिद मोहसिन ने संबोधित किया. मौके पर मो ग्यासुद्दीन, अरशद अंसारी, गुलाम जिलानी, सिकंदर अंसारी, मो नौसरूद्दीन ने भी संबोधित किया.
बिजखामसं में शामिल
बिहार जनता खान मजदूर संघ के सिजुआ सेंट्रल ऑफिस में गोविंदपुर तथा ब्लॉक टू के दर्जनों जमसं बच्चा गुट के बिजखमसं में शामिल हो गये. राजीव रंजन, भीमलाल मिस्त्री, अविनाश दसौंधी, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, दीपक बेलदार, नीरू रविदास, गोपाल सिह, सोनू चौहान, उमेश दास, अजीत रवानी, अजय पासवान, राजू कुमार, संतोष कुमार, सुमित विश्वकर्मा, सुरेंद्र रविदास, राजेश कुमार, स्मृति कना मित्रा आदि ने बिजखमसं की मेंबरशीप ली है.