Post by relatedRelated post
धनबद: एक्स डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की मर्डर में रांची होटवार जेल में बंद बीजेपी के झरिया एमएलए संजीव सिंह को धनबाद जेल में शिफ्टिंग का अर्डर हो गया है. धनबाद के एडीजे सात सत्यप्रकाश की कोर्ट ने भुधवार को सुनवाई के बाद आर्डर दिया ह. कोर्ट ने अभियोजन व बचाव पक्ष की दलील सुनने के बाद धनबाद जेल सुपरिटेडेंट को आर्डर दिया है कि शीघ्र एमएलए संजीव सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच होटवार जेल रांची से धनबाद जेल शिफ्टिंग कराये. संजीव अप्रैल से ही होटवार जेल में बंद हैं.
उल्लेखनीय है कि बीजेपी एमएलए संजीव सिंह ने सीजेएम द्वारा 19 अप्रैल 17 की आर्डर के खिलाफ झारखंड हाइकोर्ट में पेटीशन दिया था. हाइकोर्ट ने 16 जनवरी 18 को सीजेएम की ऑर्डर को कैंसिल कर लोअर कोर्ट को को फ्रेस आर्डर पास करने का आदेश दिया था. एमएलए की ओर से एडवोकेट जावेद ने तीन फरवरी को एडीजे सात की कोर्ट में पेटीशन दायर किया था.