Post by relatedRelated post
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक घोटाला कर देश से फरार हो चुके हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को उम्रकैद की सजा हो सकती है। सीबीआई ने मेहुल चोकसी के खिलाफ मुंबई कोर्ट में पीएनबी से धोखाधड़ी करने के साथ आपराधिक विश्वास हनन का आरोप भी लगाया है। सीबीआई ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 409 के तहत मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने इससे पहले मेहुल चोकसी के स्वामित्व वाले संस्थान को लेटर आॅफ अंडरटेकिंग जारी कर फायदा पहुंचाने वाले तत्कालीन बैंक अधिकारी गोकुलनाथ शेट्टी को भी गिरफ्तार किया था। घोटाले की कुल रकम का 40 फीसदी हिस्सा रिकवर कर लेगी। फिलहाल यह पता नहीं चल रहा है कि वे दोनों दुनिया के किस देश में छिपे हुए हैं.
Share on:
WhatsApp