नई दिल्ली: वॉट्सऐप प्रोफाइल में प्रोफाइल फोटो, नाम, About और स्टेटस का ऑप्शन यूजर्स को मिलता है. क्या आपको पता है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स को प्रोफाइल मैनेज करने का ऑप्शन देता है? वॉट्सऐप पर प्रोफाइल तैयार रखना जरूरी भी नहीं है.
प्रोफाइल फोटो
वॉट्सऐप ओपन कर टॉप राइट में दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप कर मेन्यू ओपन करें. सेटिंग्स पर टैप करें और सबसे ऊपर दिख रहे प्रोफाइल फोटो आइकन पर टैप करें।.इसके बाद कैमरा आइकन दिखेगा,जिस पर टैप करके आप या तो फोटो क्लिक कर सकते हैं, या फिर फोटो-गैलरी से पहले से क्लिक की गई कोई फोटो सेलेक्ट कर सकते हैं. कैमरा आइकन पर टैप करके पहले से लगी प्रोफाइल फोटो को Remove भी कर सकते हैं.
नाम
पहले वॉट्सऐप ओपन करें और टॉप राइट में दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप कर मेन्यू ओपन करें. यहां सेटिंग्स में जाकर प्रोफाइल फोटो आइकन पर टैप करें. इसके बाद नाम के सामने दिख रहे पेंसिल आइकन पर टैप करें. यहां आप नाम एडिट कर पायेंगे.यह नाम उन कॉन्टैक्ट्स को दिखेगा, जिनके डिवाइस में आपका नंबर सेव नहीं है. वॉट्सऐप नेम में आप इमोजी सहित अधिकतम 24 कैरेक्टर इस्तेमाल कर सकते हैं.
About
पहले वॉट्सऐप ओपन करें और टॉप राइट में दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप कर मेन्यू ओपन करें. यहां सेटिंग्स में जाकर प्रोफाइल फोटो आइकन पर टैप करें. सबसे नीचे दिख रहे About के बगल दिख रहे पेंसिल आइकन पर टैप करें. वॉट्सऐप एक लिस्ट दिखाता है, जिसमें से available, busy, at work, in a meeting, urgent calls only आदि को चुन सकते हैं. चाहें तो अधिकतम 135 कैरेक्टर्स में खुद भी कुछ लिख सकते हैं.
स्टेटस
वॉट्सऐप ओपन करने के बाद स्टेटस स्क्रीन पर जाकर यहां स्टेटस आइकन पर टैप करते ही आपका कैमरा ओपन हो जायेगा.चाहें तो कोई फोटो क्लिक कर सकते हैं या विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसके अलावा आप पहले से सेल फोटो या विडियो भी स्टेटस में लगा सकते हैं. 24 घंटे बाद आपका स्टेटस अपने आप डिलीट हो जाता है. इस दौरान आप देख सकते हैं कि कितने लोगों ने उस फोटो या विडियो को देखा.